Best Motivational Poem In Hindi 2020: वर्तमान समय में प्रेरणा का अभाव है, सभी लोग एक दूसरे को गिराने में लगे हुए हैं कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता है |
भागदौड़ भरी जिंदगी में बिना सोचे समझे लिए गए निर्णयो के कारण अक्सर युवा लोग निराश हो जाते है | फिर वे कुछ ऐसा काम कर बैठते है कि शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है |
आज हर उस व्यक्ति का हाथ थामने की जरूरत है, जो निराशा से ग्रस्त है, इसीलिए हमने कविताओं के माध्यम से सभी को प्रेरणा देने का प्रयास किया है |
Neeraj Bansal ने Motivational Poem in hindi for Student लिखी है, हम आशा करते है, कि आपको यह सभी Motivational kavita पसंद आएंगी |
धरा है ये बड़ी विचित्र
सुखी यहां नदियां रहती
समुंदर होता बार बार गीला है
खुशहाली भरी रहती जंगलों में
लेकिन नौजवानो का चेहरा पीला है
रंग बदलते पल पल लोग यहां
पर आसमान वही सदियों पुराना नीला है
जनता मरती एक एक पैसे को
वहीं किसी के पास धन दौलत का टीला है
किसका नाम ले और किसको छोड़ें
यहां बड़ों बड़ों का ईमान ढीला है
कहते है लोग के जहर होता सापों में
अरे वो तो फिर भी शर्मिला है
खा जाता यह आदमी ही आदमी को
तुम ही बताओ अ लोगों,यहां कौन सबसे जहरीला है
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
चाहे कोई देखता हो या ना हो
या छोड़ आओ मुझे ऐसी जगह पर
मोहब्बत ही मोहब्बत बिखरी जहां हो
चाहकर भी बदल ना पाए जहां इमान लोगों का
चलती उस जगह पर ऐसी हवा हो
दिखनी नही चाहिए कोई भी चीज जो ईमान को हिलाएं
जमीन तो होनी ही नही चाहिए
बस चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो
क्या होता है उजड़ना
क्या होता है मौसम खिजाओं का,पता ना चले
दूर दूर तक हरियाली छाई हो
हर तरफ बस महकी फिजा हो
हर रोज होने चाहिए
परमात्मा के दर्शन कम से कम उस जगह की
ऐसी तो सुबह हो हर दिल में सिर्फ भरी हो सच्चाई
अपने जुर्मो का खुद इंसान ही गवाह हो
चूर ना हो लोग जहां के धन दौलत, रूपये पैसे में
हर एक आंख में सिर्फ मानवता का नशा हो
नही होनी चाहिए जाति पाति भेदभाव किसी से भी
हर दिल मे एक जैसा देवता बसा हो
कद्र हो जहां रिश्तों की
लोग समझते हो एक दुजे को
कोई भी जहां अंहकार के कीचड़ में ना धसा हो
किसी ने कहा:- भाई जमीन पर आ जाओ
क्यूं मजाक करते हो, तुम कहां हो
मैने कहा:- नाश उसका अभी के अभी हो जाए
जो मेरी हसरतों पर जरा भी हंसा हो
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
जिस तरह हमेशा हंसता रहता है गुलाब
इस तरह मनहुसियत नही दिखनी चाहिए सूरत पर
जैसे दीमक लगी हो कोई किताब
जो पहुंचाए दिल को दर्द हमेशा
क्यूं देखा करते हो भाई ऐसे ख्वाब
ज्यादा देर तक बच नही पाओगे अपनी ही परछाई से
यहां तो हमेशा लगी रहेगी यूँ ही कभी धूप कभी छांव
अपने हाथों लिखो खुद अपना नसीब
मत आकर धरती पर समझो खुद को नवाब
एक ना एक दिन पकड़ा ही जाता है चोर यहां
चाहे वो कितना मर्जी पहना रहे अपने चेहरे पर नकाब
कुछ नही होता स्वर्ग नर्क कही पर
जिंदगी यही पर पूरे कर लेती है सारे हिसाब
जो सच्चे दिल से निभाता है
मानव जीवन वही मोक्ष पाता है
वरना तो चाहे हजारो जन्म ले लो,
यूं ही बने रहोगे अपनी कामनाओं के गुलाम
त्याग कर कमजोरी आलस्य सुस्ती
दिखाओ चुस्ती, करो मेहनत, निपटाओं अपने हिस्सो के काम
वरना, यूँ ही पड़े पड़े ये जिंदगी खत्म हो जानी है
हर रोज आकर बता जाती है जिदंगी की हकीकत हर शाम
जो करेगा दिन रात मेहनत लगन से
वो ही पाएगा यहां मनमाना मुकाम
इंतजार करने वाले से,
कोशिश करने वाला हमेशा रहता है आगे
परमात्मा उसकी मेहनत को देखकर,
उसकी झोली में भर देता है खुशियां तमाम
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
Read More Hindi Poems:
भागदौड़ भरी जिंदगी में बिना सोचे समझे लिए गए निर्णयो के कारण अक्सर युवा लोग निराश हो जाते है | फिर वे कुछ ऐसा काम कर बैठते है कि शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है |
![]() |
motivational poem in Hindi |
आज हर उस व्यक्ति का हाथ थामने की जरूरत है, जो निराशा से ग्रस्त है, इसीलिए हमने कविताओं के माध्यम से सभी को प्रेरणा देने का प्रयास किया है |
Neeraj Bansal ने Motivational Poem in hindi for Student लिखी है, हम आशा करते है, कि आपको यह सभी Motivational kavita पसंद आएंगी |
# Motivational Poem in Hindi-1: कौन सबसे जहरीला
![]() |
Motivational Poem in Hindi |
सुखी यहां नदियां रहती
समुंदर होता बार बार गीला है
खुशहाली भरी रहती जंगलों में
लेकिन नौजवानो का चेहरा पीला है
रंग बदलते पल पल लोग यहां
पर आसमान वही सदियों पुराना नीला है
जनता मरती एक एक पैसे को
वहीं किसी के पास धन दौलत का टीला है
किसका नाम ले और किसको छोड़ें
यहां बड़ों बड़ों का ईमान ढीला है
कहते है लोग के जहर होता सापों में
अरे वो तो फिर भी शर्मिला है
खा जाता यह आदमी ही आदमी को
तुम ही बताओ अ लोगों,यहां कौन सबसे जहरीला है
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
# Motivational Poem in Hindi on Success-2: कल्पना
अपने हिस्से की करो ईमानदारीचाहे कोई देखता हो या ना हो
या छोड़ आओ मुझे ऐसी जगह पर
मोहब्बत ही मोहब्बत बिखरी जहां हो
चाहकर भी बदल ना पाए जहां इमान लोगों का
चलती उस जगह पर ऐसी हवा हो
दिखनी नही चाहिए कोई भी चीज जो ईमान को हिलाएं
जमीन तो होनी ही नही चाहिए
बस चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो
क्या होता है उजड़ना
क्या होता है मौसम खिजाओं का,पता ना चले
दूर दूर तक हरियाली छाई हो
हर तरफ बस महकी फिजा हो
हर रोज होने चाहिए
परमात्मा के दर्शन कम से कम उस जगह की
ऐसी तो सुबह हो हर दिल में सिर्फ भरी हो सच्चाई
अपने जुर्मो का खुद इंसान ही गवाह हो
चूर ना हो लोग जहां के धन दौलत, रूपये पैसे में
हर एक आंख में सिर्फ मानवता का नशा हो
नही होनी चाहिए जाति पाति भेदभाव किसी से भी
हर दिल मे एक जैसा देवता बसा हो
कद्र हो जहां रिश्तों की
लोग समझते हो एक दुजे को
कोई भी जहां अंहकार के कीचड़ में ना धसा हो
किसी ने कहा:- भाई जमीन पर आ जाओ
क्यूं मजाक करते हो, तुम कहां हो
मैने कहा:- नाश उसका अभी के अभी हो जाए
जो मेरी हसरतों पर जरा भी हंसा हो
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
# Best Motivational Poem in Hindi-3:क्यूं है चेहरे पर उदासी भाई
चेहरा पर हमेशा उस तरह नूर होना चाहिएजिस तरह हमेशा हंसता रहता है गुलाब
इस तरह मनहुसियत नही दिखनी चाहिए सूरत पर
जैसे दीमक लगी हो कोई किताब
जो पहुंचाए दिल को दर्द हमेशा
क्यूं देखा करते हो भाई ऐसे ख्वाब
ज्यादा देर तक बच नही पाओगे अपनी ही परछाई से
यहां तो हमेशा लगी रहेगी यूँ ही कभी धूप कभी छांव
अपने हाथों लिखो खुद अपना नसीब
मत आकर धरती पर समझो खुद को नवाब
एक ना एक दिन पकड़ा ही जाता है चोर यहां
चाहे वो कितना मर्जी पहना रहे अपने चेहरे पर नकाब
कुछ नही होता स्वर्ग नर्क कही पर
जिंदगी यही पर पूरे कर लेती है सारे हिसाब
जो सच्चे दिल से निभाता है
मानव जीवन वही मोक्ष पाता है
वरना तो चाहे हजारो जन्म ले लो,
यूं ही बने रहोगे अपनी कामनाओं के गुलाम
त्याग कर कमजोरी आलस्य सुस्ती
दिखाओ चुस्ती, करो मेहनत, निपटाओं अपने हिस्सो के काम
वरना, यूँ ही पड़े पड़े ये जिंदगी खत्म हो जानी है
हर रोज आकर बता जाती है जिदंगी की हकीकत हर शाम
जो करेगा दिन रात मेहनत लगन से
वो ही पाएगा यहां मनमाना मुकाम
इंतजार करने वाले से,
कोशिश करने वाला हमेशा रहता है आगे
परमात्मा उसकी मेहनत को देखकर,
उसकी झोली में भर देता है खुशियां तमाम
नीरज रतन बंसल 'पत्थर'
- 99+ Mothers Day Status in Hindi | Wishes on मातृ दिवस
- 9+ Heart Touching Poem on Daughters | Poems for Betiyan | बेटियों पर कविताएँ
- 9+ Best Poem on Life Hindi | जिंदगी पर हिंदी कविताएं
Tags: Motivational poem in Hindi, motivation Hindi poem, inspirational poems in Hindi, motivational poem in hindi for students, inspirational poems,inspirational poems in english, motivational poem in english, Best Motivational Poem in Hindi, motivational poem in hindi for student, motivational poem in hindi for students
2 टिप्पणियां
बढ़िया भाई
जवाब देंहटाएंhttps://www.hindisuvichaar.in/2020/03/motivational-poem-hindi.html?m=1
जवाब देंहटाएंBhut badhiya